मुहावरा मुहावरा अर्थ
1- आँख दिखाना
(Ankh Dikhaana) गुस्सा प्रकट करना।
2- मोटा आसामी
(Mota Aasami) धनवान या संपन्न व्यक्ति; अमीर।
3- कड़ा पड़ना
(Kada Padna) कठोरता बरतना या अपनाना।
3- रंग चढ़ना
(Rang Chadna) असर होना; प्रभावित होना।
4- फूँक फूँक कर कदम रखना
(Funk Funk Kar Kadam Rakhna) अत्यंत सावधानी बरतना।
5- हजामत बनना
(Hajamat Banna) पिटाई होना।
6- हजामत बनाना
(Hajamat Banana) बाल काटना।
7- आसमान के तारे तोड़ना
(Aasman Ke Tare Todna) असंभव काम करना।
8- थोथा चना बाजे घना
(Thotha Chana Baje Ghana) जिसमें सत नहीं होता वह दिखावा करता है
9- अधर में लटकना या झूलना
(Adhar Mein Latakna Ya Jhulna) अनिश्चय और प्रतीक्षा की अवस्था में रहना।
10- काला अक्षर भैंस बराबर
(Kaala Akshar Bhains Barabar) अनपढ़।
11- आस्तीन का साँप
(Asteen Ka Sanp) अपने या निकट व्यक्ति द्वारा धोखा देना।
12- कानों कान ख़बर न होना
(Kano Kaan Khabar Na Hona) किसी को पता न चलना।
13- भानमती का पिटारा
(Bhanmati Ka Pitara)बहुत तरह की वस्तुओं से भरा हुआ पिटारा; भाँति-भाँति की चीज़ों वाला पात्र।
14- तीन तेरह होना
(Teen Terah Hona) तितर-बितर होना।
15- हाथों के तोते उड़ जाना
(Hathon Ke Tote Ud Jana) बहुत घबरा जाना।
16- माथा ठनकना
(Matha Thankna) किसी अनिष्ट की आशंका होना।
17- भाव उतरना
(Bhav Utarna) मूल्य घट जाना।
18- दिल जमना
(Dil Jamna) किसी काम में जी लगना; संतोष होना।
19- आँखों पर परदा पड़ना
(Ankhon Par Parda Padna) भ्रम होना; अज्ञान या अंधकार छाना।
20- अब पछताए होत क्या, जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
(Ab Pachhtaye Hot Kya, Jab Chidiya Chug Gayi Khet)समय निकल जाने पर पछताने से क्या लाभ
21- गाँठ में बाँधना
(Ganth Mein Bandhna) हमेशा याद रखना।
22- पीठ ठोंकना
(Peeth Thokna) किसी की प्रशंसा करना; किसी को उत्साहित करना; शाबाशी देना।
23- लोहा लेना
(Loha Lena) मुकाबला करना।
24- रंग निखरना
(Rang Nikhrna) चेहरा साफ़ होना, चमकदार होना।
25- बिन माँगे मोती मिले, माँगे मिले न भीख
(Bin Mange Moti Mile, Mange Mile Na Bhikh) माँगे बिना अच्छी वस्तु की प्राप्ति हो जाती है, माँगने पर साधारण भी नहीं मिलती
26- जल में रहकर मगर से वैर
(Jal Mein Rehkar Magar Se Bair) किसी के आश्रय में रहकर उससे शत्रुता मोल लेना
27- गुड़ गोबर करना
(Gud Gobar Karna) नष्ट करना; चौपट करना।
28- ऊँची दुकान फीका पकवान
(Unchi Dukan Fika Pakvan) केवल ऊपरी दिखावा करना
29- आँखें चार होना
(Ankhen Char Hona) प्रेम होना,आमना-सामना होना